• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

पुलिस की राइफल लूटने वाला गिरफ्तार...

by NewsDesk - 18 Jan 22 | 138


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में लूट के असफल प्रयास के बाद पुलिस जवान को घायल कर उसकी रायफल लूट कर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अलीराजपुर ज़िले का रहने वाला है।फ़िलहाल पुलिस चार आरोपियों की ओर तलाश में जुटी है।
दरअसल पूरा घटनाक्रम महू थाना क्षेत्र के बड़गोंदा में घटित हुआ है। जहाँ कर्नल एकेडमी स्कूल के पीछे एक घर में डकैती करने पहुंचे आरोपियो ने गार्ड की एयर गन छीनकर घर में घुसने की कोशिश की लेकिन अंदर मौजूद दूसरे गार्ड ने हंगामा कर दिया। इसके बाद आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए, आगे चेकिंग कर रहे पुलिस जवान से आरोपियों का सामना हुआ तब जवान ने रोक कर पूछताछ की तो आरोपियों ने जवान से रायफल लूट कर, मौक़े से फ़रार हो गए। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद पुलिस को अलीराजपुर ज़िले में एक आरोपी की जानकारी मिली जहाँ से पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। फ़िलहाल आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी है। वही 4 आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम का गठन किया है।

Updates

+