• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

उज्जैन के बाद इंदौर में कार्यवाही, चायना डोर बेचते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 20 Jan 22 | 134


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद इंदौर में खतरनाक चाइना की डोर के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने आदेश जारी किया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले दो आरोपियों को इंदौर की  सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने चायनीश मांजा बेचते गिरफ्तार किया और दोनों आरोपी पर धारा 188 के तहर पुलिस ने कार्यवाही है।
दरअसल 4 जनवरी को इंदौर पुलिस कमिश्नर ने चाइना डोर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था।यह डोर बहुत खतरनाक है और लोगों व पशु-पक्षियों को नुकसान पहुंचा रही है। और हाल ही में उज्जैन में इसी चायना की डोर से एक युवती की टकर मोत भी हो चुकी हे  इसी आदेश का पालन करते हुवे सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 50 वर्षीय शकील अंसारी और 54 वर्षीय मोहम्मद आसिम अंसारी दोनों निवासी दौलतगंज झंडा चौक पर चाइना की डोर बेच रहे हैं। पुलिस ने सुचना पर मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को चयन की डोर बेचते गिरफ्तार किया और शकील से से सात और आसिम से छह नग चाइना की डोर जब्त की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वह चायना की डोर घर पर ही काफी समय से बनाकर बेच रहे थे पुलिस ने दोनों ही  आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Updates

+