• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

खजराना गणेश मंदिर मे एक भक्त ने किया 5 किलो से अधिक चांदी का गुप्त दान

by NewsDesk - 20 Jan 22 | 156


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर देश ही  नहीं दुनिया में भी ख्याति प्राप्त कर चुका है, हजारों की संख्या में रोज भगवान गणेश के दर्शन कर भक्त अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं ,,दिन पर दिन बढ़ती ख्याति  के साथ ही इंदौर आने वाले नेता और अभिनेता भी भगवान गणेश के दर पर माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं, हाल ही में भगवान गणेश के चांदी के सिहासन जिसका निर्माण जयपुर में किया जा रहा है उसको लेकर कई दानदाताओं द्वारा  चांदी का दान दिया जा रहा हे  गुरुवार को भी एक भक्त द्वारा गुप्त दान के रुप में सवा 5 किलो चांदी का दान किया वही कल भी एक भक्त द्वारा  चांदी का दान भगवान गणेश को सिहासन हेतु किया गया।भगवान खजराना गणेश को हर साल सोने चांदी के आभूषणों के साथ ही नगद करोड़ों की राशि का दान चढ़ावे के रूप में प्राप्त होता है.

Updates

+