• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

निर्माणाधीन स्कूल की छत गिरी, 12 से 15 मजदूर दबे

by NewsDesk - 21 Jan 22 | 133


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी 
इंदौर के तेजाजी नगर में गुरुवार रात निर्माणाधीन सन्मति स्कूल की छत भरभराकर गिर गई। जिसमें यहां काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए। सूचना के बाद आसपास के गांव वाले ओर पुलिस मौके पर पहुंची। छत का मलबा हटाकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला। एक दर्जन मज़दूर घायल हो गए। इसी बीच एसडीईआरएफ़ की टीम जब रेस्क्यू कर रही थी तभी एक व्यक्ति शराब के नशे में एसडीईआरएफ़ की टिम के साथ बदसलूकी करने लगा और मारपीट करने लगा,जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू भी मिला जिसको रेस्क्यू टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया वही एसडीईआरएफ़ के जवानों का कहना है कि हम प्रसाशनिक काम करते तो हमे उपर से आदेश होता है और यह देखा गया कि सिविल पब्लिक का सपोर्ट नही मिला उल्टा हमारे संसाधन एक व्यक्ति द्वारा छीनने की कोशिश की गई और उसके बाद शराब के नशे में व्यक्ति एसडीईआरएफ़ के एक जवान के ऊपर गिर गया जिससे जवान की कमर में चोट आई जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया वही एक मजदूर ने बताया कि 1 साल से स्कूल का काम चल रहा है साथ ही आज पूरे दिन छत भरने का काम किया था सपोर्ट के लिए तरापे और बल्ली लगाई थी जो वजन ज्यादा होने से गिर गई जिसे छत मजदूरों के ऊपर गिर गई और 12 से अधिक मजदूर दब गए जिसमे एक मजदूर के हाथ की हड्डी टूट गई है और कुछ मजदूरों को मामूली चोट आई है ।

Updates

+