• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सांसद प्रज्ञा ठाकुर के शराब ओषधि है वाले बयान पर दिग्विजय सिंह की सलाह- अगर ओषधि है तो लिया करे

by NewsDesk - 21 Jan 22 | 138


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुरुवार शाम सांवेर दौरे पर रहे इस दौरान वह सांवेर के समीप लक्ष्मण खेड़ी गांव भी पहुंचे जहां  सांवेर क्षेत्र के कांग्रेसियों पर हुए मुकदमे दर्ज और उनकी परेशानियों को लेकर मीडिया से चर्चा की वह बोले कि कांग्रेस जनों को जो परेशान किया जा रहा है उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं उन सारे प्रकरणों को मैं स्वयं देख रहा हूं लड़ेंगे कानूनी कार्रवाई करेंगे मामले को अदालत में ले जाएंगे , इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सांवेर के तहसीलदार पर भी निशाना साधा और कहा कि विवाद के एक मामले में जिन लोगों पर हमला हुआ उन्हीं पर केस लगा दिया गया , ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा वही राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए तुम दलित होने का दावा करते हो और दलित सीट से चुनाव लड़ते हो और एक दलित की वेदना नहीं समझ रहे हो, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस दौरान सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बयान पर भी तंज कसा और कहा कि यदि शराब औषधि का कार्य करती है तो वह खुद लिया करें..

Updates

+