• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

Indore में कोरोना: गुरुवार को सामने आए 2838 केस

by NewsDesk - 21 Jan 22 | 140

बुधवार को सामने आए तीन हजार के पार कोरोना के आंकड़े में शायद कुछ डर अभी बाकी है और अपने बढ़ते दायरे को कुछ कम करते हुए तीन हजार के भीतर यानी 2838 लोगो को गुरुवार अपने चपेट में वायरस ने लिया और बढ़ती चिन्ताओ को कम करने और लापरवाही को ना बरतने का इशारा किया है... खबर पढ़ने या सुनने के बाद आप ये ना समझे कि वायरस का प्रकोप कम होगा. जानकारों के मुताबिक ये आंकड़ा अभी और पिक पर रहेगा और इससे बचने के लिए वायरस से बचाव के प्रोटोकॉल को पूरी शिद्दत से निभाना होगा और गेदरिंग से दूरी बनाने की आदत डालनी होगी... जिले भर के लिए एक खबर ये भी है कि जब तक अस्पतालों में इंतज़ाम प्रयाप्त है और ए सिंटेमेटिक मरीजो के साथ साथ पोजेटिव मरीज तेजी से ठीक होंगे तब तक लॉक डाउन नही लगाया जाएगा...

Updates

+