• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

एकतरफा प्यार में प्रेमी हुआ अंधा: प्रेमिका को पेट्रोल डाल कर जलाने पहुँच था पर खुद को कर दिया आग के हवाले

by NewsDesk - 22 Jan 22 | 88


रिपोर्ट...सचिन बहरानी
एकतरफा प्यार में प्रेमी हुआ अंधा लड़की के घर पहुँच पेट्रोल लेकर पहुचा और प्रेमिका को जलाने पहुंचा प्रेमी ने  फिर खुद के उपर पेट्रोल डालकर लगाई आग लगी आग मे युवक को बचाने के चलते प्रेमिका की मां और जीजा भी हुए घायल तीनों घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती...
आजाद नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में रहने वाले एक परिवार के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब  प्रेमी आकाश को बचाने में जीजा मिथुन और मां इंदिराबाई भी झुलसे युवती द्वारा कई बार थाने पर की गई थी आकाश की शिकायतें आजाद नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा एकता नगर की घटना,प्रेमिका की माँ ने बताया की आकाश आया और उसने अपने शरीर पर कुछ डाला और जब तक हम पकड़ते उसे माचिस निकाल कर आग लगा ली...उसे बचाने में हमारा जवाई और में खुद झुलस गए,वह मेरी बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था और पुलिस में शिकायत भी की गई थी...घटना को लेकर  माँ ने कहा कि मेरी बेटी को धमकी भी देता था की में मर जाऊंगा और तुझे फसा दूँगा...
घटना को लेकर  थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी में बता की तो बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी इस्थित  इंदिरा एकता नगर की घटना है और प्ररंभिक जानकारी आई है कि एक युवक आकाश नाम का जिसने आग लगा कर आत्महत्या करने की कोशिश की उसे बचाने में एक महिला और एक युवक भी जला है इस पूरे मामले की जांच जारी सबके बयान लेने के बाद पूरी कहानी स्पष्ट होगी और आगे कार्यवाही की जाएगी...

Updates

+