• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

आज देश में अंग्रेजी शासन जैसी स्थिति: दिग्विजय सिंह

by NewsDesk - 22 Jan 22 | 183

भोपाल. सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के विमर्श कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि  आज देश में अंग्रेजी शासन जैसी स्थिति हो गई है। पहले जो सरकार के खिलाफ लिखता था जेल जाता था। आज जो सरकार के खिलाफ कुछ कह दे, तो उस पर बज्रपात होना तय है। मैं जब मुख्यमंत्री था तो बहुत लोग मेरे खिलाफ लिखते थे, लेकिन में बुरा नही मानता था। निष्पक्ष पत्रकारिता वही होती है, जो देश सरकार को राह दिखाए।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आलोचना अगर आप सहन नही कर सकते है तो आप राजनीति में क्यों आये, मत आइये। राजनेताओं को आलोचनाओं से कभी डरना और नाराज नही होना चाहिए। सही रास्ते पर चलना है तो निंदकों को सुनना पढ़ेगा, लेकिन आज निष्पक्ष पत्रकारिता में रोजी रोटी का सवाल हो गया है । आज सरकारी विज्ञापन पर आधारित मीडिया हाउस हो गए है। अगर आप सरकारी विज्ञापन पर आधारित और निर्भर है तो आप निष्पक्ष पत्रकारिता कैसे कर पाएंगे। यह लोकतंत्र नही फासिज़्म है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि पत्रकार वही बने जो भूखे पेट स्पष्ट तरीके से अपनी बात कह सकता है, जो भूखे पेट नही रह सकता वो निष्पक्ष पत्रकारिता नही कर सकता। आज अगर आप प्रधानमंत्री से सवाल पूछ लो, तो आप देश के लिए खतरा बन सकते है, कहा जा रहा है कॉमेडियन आज देश के लिए खतरा बन गए है ।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज छोटी छोटी बातों पर NSA लगा दिया जाता है, शर्मिंदगी की बात है कि आजादी के इतने सालों बाद भी  हम NSA खत्म नही कर पाए। कई चैनल्स में से बड़े बड़े पत्रकारों को इसलिए हटा दिया गया, क्योंकि हुकूमत को उनका न्यूज़ देना और उनकी पत्रकारिता पसंद नही थी। प्रावधानों नियमों का प्रयोग हुकूमत अपनी तरह से करे यह ठीक नही। क्या आज हमारे संवैधानिक संस्थान (constitutional ) प्रभावित नही हो रहे। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज विरोधियों को एन्टी नेशनल राष्ट विरोधी ओर दुश्मन करार दे दिया जाता है और  दुश्मनों के खिलाफ खड़ा होना राष्ट्रवाद घोषित कर दिया गया है ।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव में धर्म के नाम पर वोट मांगना, डिस क्वालीफाइ हो जाता है, लेकिन आज खुले आम धर्म के नाम पर वोट मांगा जा रहा है, कोई कार्यवाही नही हो रही. राजनीति में धर्म का प्रयोग गेर कानूनी है । जब तक हम लोग दूसरों के धर्मों को स्वाकार नही कर लेंगे, तब तक भारत में लोकतंत्र का भविष्य अच्छा नही है. कल की घटना के बारे में कहूंगा, में राजगढ़ का संसद रहा, वहां की जमीन डेम में डूब रहीं थी, वहां के लोगों की आवाज उठाना जुल्म है क्या । दिग्विजय सिंह ने कहा कि अलग अलग इलाकों में अलग अलग मुआवजा दिया जा रहा है, पट्टे वाले किसानों को अवैध कबजा बताकर मुआवजा नही दिया जा रहा ।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज अधिकारी तक फ़ोन नही उठाते, चिठियों का जवाब तक नही देते, लेटर की रसीद तक नही देते । मेरे पास डेढ़ महीने की बातचीत का पूरा रिकॉर्ड है। डेढ़ महीनों से सीएम से मिलने की कोशिश कर रहा था ।जनता की आवाज उठाने के लिए भी लोगों ने मुझे तालिवानी करार दे दिया । कल मेरे साथ धरने पर आधे से ज्यादा लोग भाजपा के बैठे थे। मुख्यमंत्री के कार्यालय के लोग उन्हें पूरी जानकारी नही देते या तो आपके अधिकारी झूठ बोलते है या आप झूठ बोलते हो।

Updates

+