• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

हत्या के आरोपी गिरफ्तार, निकाला जुलूस

by NewsDesk - 25 Jan 22 | 95

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
2 दिन पूर्व हुए 19 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही  जिस क्षेत्र में आरोपी रंगदारी दिखाते थे वहां पर जुलूस निकाला पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है 
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के गणेश धाम कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने 19 वर्षीय युवक सौरभ राजपूत की चाकू से गोदकर हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपी मृतक के दोस्त हैं पूछताछ में आरोपियों ने बताया तत्कालीन विवाद था सभी साथ में बैठकर शराब पी रहे थे और उसी दौरान मुख्य आरोपी करण के साथ मृतक सौरभ का विवाद हो गया था तत्कालीन विवाद में करण के अन्य सहयोगी अमर आशिक और अमन ने मृतक पर हमला कर दिया और उसे चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी जिसमें पुलिस को 48 घंटे में सफलता प्राप्त हुई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पकड़ में आए आरोपियों का जिस क्षेत्र में दबदबा था वहां पर ले जाकर पुलिस ने जुलूस निकाला जुलूस निकालते समय बोलते रहे गुंडे गुंडागर्दी नही करेंगे पुलिस हमारी बाप है ,साथ ही पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी करण पर पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है

Updates

+