• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

हजीरा सब्जी कारोबारियों को दूसरी जगह विस्थापित करने के मामले ने तूल पकडा, सुनील शर्मा बोले- जबरन हटाया

by NewsDesk - 25 Jan 22 | 120

ग्वालियर के हजीरा इलाके से सब्जी कारोबारियों को दूसरी जगह विस्थापित करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज सैकड़ों सब्जी वालों ने कांग्रेस के साथ मिलकर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का घेराव कर दिया। करीब एक घंटे तक प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को सब्जी कारोबारियों ने नीचे जमीन पर बैठालें रखा... जब सब्जी व्यापिरयों की मांग पूरी हुई तभी सिलावट को उठने दिया। 
दरअसल ग्वालियर की सालों पुरानी हजारी सब्जी मंडी को प्रशासनिक अफसरों ने खाली कराकर उन्हें इंटक मैदान में भेज दिया है। जिसका व्यापारियों बीते 10 दिन से विरोध कर रहे है। साथ ही धऱने पर बैठे हुए है... कल इसी मामले में सब्जी कारोबारी ओर कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मिली थी। लेकिन आज जब दो दिवसीय प्रवास पर तुलसी सिलावट ग्वालियर आएं.... ओर मोती महल में कोविड की बैठक करने लगे। इसी दौरान कांग्रेसी ओर सब्जी कारोबारिनों ने बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। आनन-फानन में मंत्री तुलसी सिलावलट... उनसे मिलने पहुंच गए। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा का कहना है... प्रशासन ने इन कारोबारियो को जबरन हजीरा सब्डी मंडी से बेदखल कर इंटक मेदान हॉकर्स जोन मे भेज रहा है। जबकि यह कारोबारी कतई इंटक मैदान मे जाने के लिए तैयार नही है। जिस स्थान पर सब्जी मंडी संचालित थी वहा किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण नही है और न ही मंडी के कारण कोई यातायात व्यवस्था खराब हो रही है। फिर भी इन गरीबो को क्यो हटाया गया है। वहीं प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने सब्जी कारोबारियो और कांग्रेस नेताओ को आश्वासन दिया कि वो इस मामले मे प्रशासनिक अधिकारियो से चर्चा करेंगे और जो भी उचित निर्णय होगा वो लिया जाएगा।

Updates

+