• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को बेहतर कार्यों के लिये किया जाएगा सम्मानित

by NewsDesk - 25 Jan 22 | 128


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
प्रशासनिक पदों पर रहते हुए बेहतर कामों को करने वाले देशभर के अधिकारियों को भारत के 2 राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जाता है 15 अगस्त और छब्बीस जनवरी पर ऐसे बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को देश के  अजीमोत्तरीम शख्सियतों के हाथों मिलता है सम्मान इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र आने वाली 15 अगस्त को इसी फेहरिस्त में शामिल है और आने वाली 15 अगस्त को पुलिस सेवा में रहते हुए अलग-अलग स्थानों पर किए गए बेहतर कार्यों के लिए उनका भी होगा सम्मान...
साल 2022 की आने वाली 15 अगस्त इंदौर वासियों के लिए एक और फक्र का मामला लेकर आएगी दरअसल इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र अपने पुलिस की नौकरी में किए गए बेहतर कामों के लिए सम्मानित होंगे देश भर से इस राष्ट्रीय पर्व पर कई प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान होना है जिसमें 1 नाम इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र का भी है मिलने वाली खुशी को मीडिया के साथ साझा करते हुए मिश्र ने होने वाले सम्मान को लेकर क्या दायर होता है इसका जिक्र करते हुए मिलने वाले सम्मान की खुशी जाहिर की...

Updates

+