• trending-title
  • 40 साल पहले स्पेस में पहुंचे राकेश शर्मा के बाद,अब उद्यमी गोपीचंद तोठाकुरा ने की स्पेस की सैर ; बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने नए मिशन को पूरा किया...
  • Monday, May 20, 2024

महंगी कार में आते थे कंजर गिरोह और बाइक चोरी कर ले जाते थे

by NewsDesk - 25 Jan 22 | 163


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर की कनाडिया थाना पुलिस ने देवास जिले के कंजर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो देवास से क्रेटा कार में इंदौर पहुंचे थे और फिर यहां से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहनों की चोरी कर भाग निकल जाते थे फिलहाल में पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 12 चोरी के दो पहिया वाहन और डेढ़ लाख रुपए नगद पुलिस ने जप्त किया है फ़िलहाल पुलिस रिमांड पर सभी आरोपियों को लेकर आगे की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है।
महंगी कार से इंदौर पहुंचना और फिर कार में बैठकर ही अलग-अलग जगह चोरी करने से पहले वाहनों की रेकी करना फिर बड़े ही शातिर तरीके से दोपहिया वाहनों के लॉक को तोड़कर उनको चोरी कर देवास ले जाना यहां एक कंजर गिरोह  के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने घटना सामने आई है पुलिस ने जब चेकिंग के दौरान इस गिरोह के बदमाशों को पकड़ा तो उनसे पूछताछ की गई थी जिसमें पुलिस के सामने यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह देवास जिले का है और इंदौर में वाहनों की चोरी करने आते थे अब तक पकड़े गए बदमाशों के पास से 12 दोपहिया वाहन जप्त हुए हैं साथ ही साथ पुलिस ने 1  लाख से  अधिक की राशि नकद जब्त की है सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

Updates

+