• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंदौर में ओमीक्रोन BA.2 के मरीजो की संख्या हुई 21...

by NewsDesk - 25 Jan 22 | 130

इंदौर में ओमीक्रॉन के साथ अब इसके सब वैरिएंट BA.1 और BA.2 के मामले ने बढ़त बनाते हुए अपनी जद में 21 लोगो को लिया है और इस बात का खुलासा शहर के निजी बड़े अस्पताल के डॉक्टर ने करते हुए की शहर की मीडिया को इसकी जानकारी दी...
इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल के डॉक्टर रवि डोसी  ने बताया कि ओमिक्रॉन का पहला सब वैरिएंट BA.1 आया था... वैरिएंट बढ़कर या (घूमकर ) BA.2 हो गया है इसी माह जनवरी तक इसका लंग्स इन्वॉल्वमेंट बिल्कुल भी नहीं था। इसके बाद अब तक ऐसे 21 मरीन सामने आ चुके हैं, जिनमें BA.2 मिला है। 40% तक लंग्स इन्वॉल्वमेंट मिला है। चिंता वाली बात यह कि ऑक्सीजन लगाने के साथ मरीजों को एडमिट करना पड़ रहा है। दो लोग ICU में हैं। फेफड़ों में इन्फेक्शन होना चिंता की बात है। हालांकि 2 डोज लगवा चुके सुरक्षित हैं।
डॉक्टर डोसी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की स्तिथि के साथ साथ रवि ने इस वायरस की गति और मरीजो की हालत भी मीडिया को लेकर भी मीडिया को अवगत कराया...उन्होंने कहा कि कुछ मरीज डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके हैं वही कुछ मरीजों को जो अन्य बीमारियां हैं वह अभी हॉस्पिटल में ही  उपचारित है उनको भाई पाइप के साथ ऑक्सीजन की मात्रा अधिक लग रही है सामान्य तौर पर इस लहर में जो 3 दिन का ट्रीटमेंट होता था और वह इस नए वेरिएंट के मरीजों को 7 से 8 दिन का ट्रीटमेंट देना पड़ रहा है उन्हीं बेसिक ट्रीटमेंट के प्रोटोकॉल से इन मरीजों को रिलीज भी मिल रहा है। मुख्यतः इन मरीजों के 2 लक्षण हैं वह जोर कर खांसी आना  गला दुखना और बुखार जो करीब 100 डिग्री से ऊपर रहता है 4 से 5 दिन तक ओर इनके ब्लड रिपोर्ट भी सामान्य नहीं आती है

Updates

+