• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर किया पथराव, घटना सीसीटीवी में कैद

by NewsDesk - 26 Jan 22 | 126


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर की खजराना थाना क्षेत्र की हिना पैलेस कॉलोनी में मामूली बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर विवाद हो गया जहां कैमरे की बात को लेकर विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर जमकर पथराव किया घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला खजराना थाना क्षेत्र के हिना पैलेस कॉलोनी में रहने वाली फरियादी फेमिना बी शिकायत दर्ज कराई कि घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर सामने ही रहने वाले अमान शहजाद बबलू और उसके अन्य साथियों ने विवाद शुरू कर दिया और घर पर जमकर पथराव किया है यहां खड़ी गाड़ियों और घरों के कांच पर तोड़फोड़ कर मारपीट की पता है कि फरियादया महिला के घर के सामने असामाजिक तत्व खड़े रहते थे इसको लेकर सीसीटीवी कैमरे घर के सामने मैं लगाए थे जिस का विरोध करते हुए अमान और उसके अन्य साथियों ने विवाद शुरू किया था हालांकि इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Updates

+