• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनानी है तो हमको स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लगातार प्रयास करने जरूरी: CM शिवराज

by NewsDesk - 26 Jan 22 | 151


गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर में ध्वजारोहण  के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने युवा उद्यमियों से चर्चा की इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए स्टार्टअप को लेकर नई योजना बनाने के विषय में चर्चा की वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि देश में नहीं विदेश में भी इंदौर के स्वच्छता की गुणगान किए जाते हैं,ओर इंदौर आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर छक्का लगाएगा।साथ ही साथ ब्यूरोक्रेसी के लिए भी बोल दिया कुछ है जो काम निकालते कम है उलझाते ज्यादा अब यह कोनसे अधिकारियों के लिए बोला वह खुद समझ सकते है. 
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश की मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्टार्टअप के साथ चर्चा की एक तरफ से स्टार्टअप की पंचायत हुई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनानी है तो हमको स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लगातार  प्रयास करने जरूरी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं यह गर्व से कहता हूं के इंदौर के मध्य प्रदेश से भी कई प्रतिभाशाली बेटे बेटियां हैं जिन्होंने स्टार्टअप प्रारंभ ना केवल किया बल्कि उन्हें बड़ी कंपनी के रूप में तब्दील किया ऐसे लोग स्टार्टअप की प्रेरणा बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्टार्टअप को मध्यप्रदेश में बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक स्टार्टअप नीति जल्द बनाई जाएगी ओर प्रदेश में लागू किया जाएगा। इस दौरान युवा स्टार्टअप द्वारा सुझाव आज फंडिंग  इन्नोवेटिव आईडियाज का सवाल प्रारंभिक सहयोग के लिए कई तरह के आवश्यकता की पूर्ति के लिए सवाल आए हैं ओर कुछ सुझाव आए थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्टार्टअप के मित्रों की टीम बनाकर हम आने वाले समय में और सुझाव लेंगे साथ ही और जल्दी ही स्टार्टअप के नई नीति  को प्रदेश में लागू की जाएगी जैसे बैंकों से टाइप करना ओर जरूरत पड़े तो सरकार गारंटी ली जाएगी। ऐसे कई विषय को लेकर मुख्यमंत्री ने विचार करने की बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महीने में 1 घंटे का समय इन स्टार्टअप को देने की बात कही. साथ ही नए उद्यमी को किसी भी तरह की समस्या या बाधाओं को दूर किया जा सके एक सकारात्मक प्रारंभ हुआ है निश्चित तौर पर यह छोटी शुरुआत एक बड़ा आंदोलन का रूप लेगी जल्दी ही हमें समय तय करके एक स्टार्टअप सम्मिट भी प्रदेश में की जाएगी और इंदौर स्टार्ट अप कैपिटल ऑफ इंडिया बने इसका प्रयास भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।

Updates

+