• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

केंद्रीय मंत्री सिंधिया पहुंचें कोविड कमांड सेंटर, मरीजों से हालचाल पूछा

by NewsDesk - 27 Jan 22 | 132

केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए है। इस दौरान उन्होनें कोरोना संक्रमण की समीक्षा करने के लिए कोविड कमांड सेंटर पहुंचें। कोरोना संक्रमण की समीक्षा करने से पहले सिंधिया ने कोरोना संक्रमण की वजह से घरों पर आइसोलेट किए गए मरीजों से वीडियो काल कर हालचाल पूछा। मरीजों का हालचाल पूछने के बाद सिंधिया ने कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के अफसरों के साथ बैठक की और समीक्षा की। वहीं कोविड कमांड सेंटर से वीडियो काल कर सिंधिया ने मरीजों से पूछा कि उनके पास समय से दवा पहुंच रही है या नहीं। दवाओं से उन्हें कितना लाभ हो रहा है। अब वे किस तरह से महसूस कर रहे हैं। जिन मरीजों ने अपनी समस्या भी बताई। उनके संबंध में सिंधिया ने संबंधित अफसरों को दूर करने निर्देश भी दिए। 

Updates

+