• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

एमवाय हॉस्पिटल में गोलीकांड, मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में

by NewsDesk - 28 Jan 22 | 146

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस ने एमवाय हॉस्पिटल परिसर में पिछले दिनों हुवे गोलीकांड के मुख्य आरोपी सलमान लाला को राजबाड़ा से गिरफ्तार कर लिया हे आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी थी.... वही गिरफ्त में आने से पहले शातिर बदमाश सलमान लाल ने खुद का वीडियो बनवा कर वाइरल भी किया साथ ही पुलिस जब इसे मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेके गई तो वहां पर मुछ पर ताव देता नजर आया ,वही गिरफ्तार होने के बाद इस कुख्यात बदमाश के आतंक में 2 वीडियो और सोशल मीडिया और वाइरल हुए जिसमे एक युवक को नग्न करके अपशब्द बोल रहा साथ ही उसे डंडे से मारपीट करता नजर आ रहा है ।
इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में पिछले दिनों एंबुलेंस खड़ी करने की बात पर गोली चलने की वारदात हुई थी। इसमें एंबुलेंस संचालक सद्दाम घायल हो गया था। पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों को पहले पकड़ लिया था। वही आरोपियों की मदद करने वाले दो उनके रिश्तेदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हे वही गोलीकांड का मुख्य आरोपी सलमान लाला घटना के बाद से ही फरार था। तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की सलमान लाला राजबाड़ा क्षेत्र में घूम रहा हे सुचना पर संयोगितागंज पुलिस और एमजी रोड थाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी सलमान लाला को राजबाड़ा से गिरफ्तार किया  उसके पास एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद की ....मेडिकल के लिए उसे एमवाय अस्पताल ले गए तो वह एमवाय में मुछ पर पुलिसकर्मियों के सामने ताव देता नजर आया।आरोपी एमआईजी क्षेत्र का खुख्यात बदमाश है और इंदौर के कई थानों में आरोपी सलमान लाला के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हे..... 
वही गिरफ्त में आने से पहले शातिर बदमाश सलमान लाल को उसी इलाके में ले जाकर जुलूस भी निकाला साथ ही वह कहता रहा कि (अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है ,जो ऐसा करेगा उसके साथ ऐसा ही होगा) ओर साथ ही साथ जब गिरफ्त में आया तब उसने  खुद का वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर वाइरल भी किया साथ ही पुलिस जब इसे मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेके गई तो वहां पर मुछ पर ताव देता नजर आया ,वही गिरफ्तार होने के बाद इस कुख्यात बदमाश के आतंक में 2 वीडियो और सोशल मीडिया और वाइरल हुए जिसमे एक युवक को नग्न करके अपशब्द बोल रहा साथ ही उसे डंडे से मारपीट करता नजर आ रहा है ।

Updates

+