• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर में सरकारी जमीनों के नाम पर फर्जीवा़ड़े, 53 बीघा जमीन सरकारी घोषित

by NewsDesk - 29 Jan 22 | 167

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सरकारी जमीनों के नाम पर हो रहे फर्जीवा़ड़े रूकने का नाम नही ले रहा है। इस बार भूमफियों ने दो पहाडों को अपने नाम करा लिया है। आनन-फानन में इसकी शिकायत एक गुमनाम व्यक्ति ने कलेक्टर से की.... जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है, साथ ही कलेक्टर ने अब उन पहाड़ों की लगभग 53 बीघा जमीन को सरकारी घोषित कर दिया है। 
दरअसल सरकारी पहाड़ की 53 बीघा जमीन को कुछ लोगों ने राजस्व अमले के साथ मिलकर रिकॉर्ड में काटछांट कर अपने नाम करा लिया। एक साल पहले हुई शिकायत के बाद जांच में यह मामला हेराफेरी का निकला। इसके बाद एसडीएम प्रदीपसिंह तोमर ने इन पांच सर्वे नंबरों की 53 बीघा जमीन को सरकारी घोषित कर दिया। जमीन की मौजूदा गाइड लाइन के मुताबिक कीमत 12.50 करोड़ आंकी गई है। वर्तमान में इस जमीन पर फार्म हाउस सहित अन्य पक्का निर्माण है। खेरिया व सिगौरा के ग्रामीणों की तरफ से राम सिंह व बाबूलाल ने कलेक्टर को 31 दिसंबर 2020 को लिखित शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि करोड़ों कीमत की जमीन पर एक समुदाय के लोग कब्जा कर उसे बेच रहे हैं। इसके बाद ही एसडीएम ग्वालियर सिटी ने जांच प्रारंभ की और नायब तहसीलदार से रिपोर्ट ली। 
नायब तहसीलदार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मिसिल बंदोबस्त के समय सर्वे नंबर 334 से 338 की करीब 53 बीघा जमीन पहाड़ के रूप में मिल्कियत सरकार के नाम पर दर्ज थी। वहीं कांग्रेस सवाल उठा रही है.... अब बीजेपी के राज्य में निजी लोगों के नाम पर पहाड़ चढ़ा दिए जा रहे है, तो वहीं बीजेपी सांसद कह रहे है, कानून अपना काम कर रहा है।

Updates

+