• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सौतेली माँ ने मासूम बच्चे को कर रखा था कैद, चाइल्ड लाइन की टीम ने किया रेस्क्यू

by NewsDesk - 30 Jan 22 | 95


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
जिस देश में मां को भगवान से भी ज्यादा ऊंचा दर्जा दिया गया है, वहां पर यदि कोई मां अपने कलेजे के टुकड़ों को भोजन के लिए तरसाती हुई दिखे या मारपीट का रस्सी से बांध दें, तो शायद हर उस शख्स का सर शर्म से झुक जाएगा। जो मां के आंचल में अपने आप को महफूज समझता होगा। लेकिन इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया है, जहां एक सौतेली मां ने अपने मासूम को इतना पीटा कि उसकी शिकायत चाइल्ड लाइन के पास तक पहुंच गई। 
दरअसल यह हेवानिया इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में लंबे समय से एक मासूम के साथ हो रही थी, यूं तो आपने फिल्मों में ही सौतेली मां के अत्याचारों को देखा होगा, और उसी दिन से शायद सौतेली मां मानवता को शर्मसार कर देने वाली प्रतीत होने लगी होगी, लेकिन यहां फिल्मों तक तो ठीक था अब ऐसी ही सौतेली मां हमें इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मिली जिसने मां बेटे के इस पवित्र रिश्ते को इतना ज्यादा अपमानित कर दिया कि हर उस शख्स का शर्म से सर नीचे झुक गया जिसने कभी मां के आंचल में अपने आपको महफूज जाना होगा। बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर चाइल्ड लाइन की टीम ने बाणगंगा क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी से पांच साल के बच्चे को रेस्क्यू किया है। फोन पर चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि बच्चे की सौतेली मां उसे आए दिन प्रताड़ित करती है। मार पीट कर खाना नहीं देती है। इस पर टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी तो बच्चा एक कमरे में रस्सी से बंधा मिला। फिलहाल टीम ने उसे अपने साथ रखा है।
वहीं चाइल्ड लाइन की काउंसलर मंजू चौधरी ने बाणगंगा थाने में नरेंद्र और उसकी पत्नी रानू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 5 बजे चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर बच्चे के बारे में सूचना मिली थी। बच्चे ने बताया उसकी मां हर बात पर मारपीट करती है। दोस्त के घर जाता है तो मां गुस्सा हो जाती है। भोजन भी नहीं देती है। कई बार दोस्त के घरवाले भोजन देते हैं। पिता मजदूरी करते हैं। जब वे घर लौटते हैं तो मां उन्हें भी झूठी शिकायत करती है। तो फिर पिता भी उसे पीटते हैं। जानकारी के अनुसार सौतेली मां रानू आरोपी नरेंद्र के साथ लंबे समय से पत्नी के छोड़ जाने के बाद से रह रही है पत्नी आरोपी रानू के घर में आ जाने के बाद से ही नरेंद्र जी को छोड़कर गांव चली गई थी उसी का बच्चा नरेंद्र के पास रह रहा है जिसकी परवरिश आरोपी रानू कर रही है। गौरतलब है कि बच्चे को प्रताड़ित करने सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने दोनों ही पति पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Updates

+