• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे द्वारा दिए गए कोर्ट में बयान की लगाई प्रदर्शनी

by NewsDesk - 30 Jan 22 | 139


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जहां देश में महात्मा गांधी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित की जा रही है, वही भारतीय हिंदू सभा द्वारा जंजीर वाले चौराहे पर नाथूराम गोडसे के बयानों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें नाथूराम गोडसे द्वारा दिए गए बयानों को बैनर पर लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे के जय कार के नारे लगाए. 
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नाथूराम गोडसे एक पत्रकार थे देश के विभाजन में महात्मा गांधी की भूमिका का अहम रोल था क्योंकि नाथूराम गोडसे राष्ट्रवादी थे इसी कारण उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी,जब उनसे पूछा गया कि आज पुण्यतिथि  है और आप यहां प्रदर्शनी लगा रहे है तो बोले यही दुनिया मे भ्रम है कि उनकी पुण्यतिथि है, जबकि आज के दिन उनका वध किया था आज गांधी पुण्यतिथि नहीं है वध दिवस है इसलिए आज के दिन को लेकर जनता में भृम है और हमने आज यहां नाथू राम गोडसे द्वारा कोर्ट में बयान दिए थे उसी बयान की प्रदर्शनी यहां लगाई है   क्योंकि उन्होंने देश का विभाजन किया था साथ ही नाथूराम गोडसे ने अपनी आखरी इच्छा में कहा था कि उनकी अस्थियों का विसर्जन जब तक न किया जाए जब तक भारत एक बार फिर अखंड ना हो जाए गौरतलब है कि लगातार देश में नाथूराम गोडसे की विचारधारा की प्रदर्शनी का दौर जारी है ऐसे में पुलिस बल के सामने नाथूराम गोडसे की जय कार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी टिप्पणी की गई है देखने वाली बात होगी कि इंदौर पुलिस हिंदूवादी संगठन पर किस तरह की कार्रवाई करती है

Updates

+