• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

किसानों के लिए भगवान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: कमल पटेल

by NewsDesk - 30 Jan 22 | 186


इंदौर पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने देर शाम इंदौर कार एक्सीडेंट कोठी पर पत्रकारों से चर्चा की विपक्ष में बैठे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए मंत्री पटेल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जमकर आड़े हाथों लिया पत्रकारों के पूछे गए सवालों के जवाब में दिल खोलकर कृषि मंत्री ने अपने मन की बात कही...
कृषि मंत्री कमल पटेल ने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कोंग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बताया नाग और दिग्विजय सिंह को बताया था सपेरा... कृषि मंत्री ने कहा नाग सपेरे के चक्कर में आकर निपट गए...इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैं संघ पर निशाना साधते हुए दिमाग कहा था उसी का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि मैं कहता हूं दिग्विजय सिंह देव है जो देश को खा गए कांग्रेस को भी खा गए... मंत्री पटेल का दिग्विजय सिंह पर किया गया वार यहीं नहीं रुका और उन्होंने यह भी कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे सबसे पहले साइन की थी कि दो लाख किसानों का कर्ज माफ...तो फिर आप क्यों कर्ज माफ करने की बात करते हैं कमलनाथ ने कोई कर्ज माफ नहीं किया... कुल मिलाकर मौका मिलने पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरा... 
देश के सर्वोच्च पद पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कृषि मंत्री ने कहा किसानों के लिए भगवान है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को लेकर उसको किसानों की बद्दुआ बताई...किसानों के विकास के लिए बीजेपी ने नीति बनाई है और इस पर काम भी किया जा रहा है कांग्रेस सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है कृषि मंत्री मीडिया से बोले किसानों को लेकर सरकार में आने के बाद मंत्री ने नकली बीज पकड़ने को लेकर की गई छापामार कार्यवाही की बात भी कहीं और कार्यवाही के दौरान दर्ज किए गए प्रकरण भी विस्तार से पत्रकारों के सामने रखें. नकली बीज को लेकर छापेमार कार्रवाई की गई...मोदी ने किसानों की समस्या को समझा  और किसान सम्मान निधि योजना लेकर आए, 1 करोड़ 4 हज़ार किसानों को मिला फायदा...मध्यप्रदेश में 16 हज़ार 502 करोड़ किसानों के खाते में डाले गए...

Updates

+