• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ऊर्जा मंत्री का अलग अंदाज: मंगोड़े तले और लोगों को खिलाएं

by NewsDesk - 03 Feb 22 | 212

ग्वालियर मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं आज इसी कड़ी में उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने मंगोड़े तले और आम लोगों और सब्जी विक्रेताओं को खिलाये... दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह  तोमर अपने इलाके में इंटर मैदान में स्थित सब्जी मंडी में पहुंचे, जहां उन्होंने सब्जी कारोबारियों का हालचाल जाना। इसके बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर एक मंगोड़े के ठेले पर पहुंचे जहां उन्होंने मंगोडे तल रही एक बुजुर्ग महिला से बातचीत की। 
इसी दौरान उन्होंने बुजुर्ग महिला की मंगोड़े तलने में मदद की और मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने मंगोड़े तले और उसके बाद लोगों को खिलाएं। ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने कहा मैं अपनों के बीच आया हूं और यह मेरा परिवार है उन्होंने एक-एक रुपए देकर मुझे चुना है। बता दे पिछले 15 दिनों से हजीरा सब्जी मण्डी कारोबारी इंटक मैदान में बनाई गई नई मण्डी में विस्थापन के लिए तैयार नहीं है। सब्जी कारोबारियों का मानना है यह नई व्यवस्था अस्थाई है इसलिए उन्हें पुरानी मण्डी में ही व्यापार करने दिया जाए। इसी को लेकर सब्जी कारोबारी सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मिल चुके हैं यही वजह है कि अब मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर सब्जी कारोबारियों को मनाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। और इसी कड़ी में आज उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा की सब्जी मंडी में पहुंचे, जहां सब्जी कार्रवाईयों का हालचाल जाना।। 

Updates

+