• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

गीले कचरे से बायो CNG बनाने के गैस प्लांट का करेंगे प्रधानमंत्री वर्चुअल उद्धघाटन

by NewsDesk - 17 Feb 22 | 144


रिपोर्ट....सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश मे 5 बार स्वच्छता में नम्बर एक आने वाले इंदौर में गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने के संयंत्र का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को करेंगे । एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे और भोपाल, इंदौर के साथ देवास के स्वच्छता उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। इंदौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है ।
इंदौर के बायपास इस्थित  देवगुराड़िया को एक समय कचरे के पहाड़ कहा जाता था जहां पूरे इंदौर के कचरा जमा किया जाता था और उस पूरे क्षेत्र में बदबू ही आती रहती थी... बात करे आज की तो 5 सालों की मेहनत और इंदौर की जनता के साथ से इंदौर में देश ही नही दुनिया भर में एक अलग पहचान बनाई इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज कचरे से सीएनजी गैस बनाने वाले प्लांट का काम पूर्ण हो चुका है। प्लांट का विधिवत उद्घाटन 19 फरवरी को  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्लांट में उत्पादित गैस से रोजाना एआईसीटीएसएल की सिटी बसें संचालित होंगी। प्रदेश में नही  देश में पहली बार इस तरह का प्रयोग इंदौर नगर निगम करने जा रहा है।हम आपको बता दें कि शहर में रोजाना डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में कई टन गीला कचरा निकलता है। बड़ी मात्रा में गीले कचरे को निष्पादित करना चुनौती बन गया था। प्रारंभिक दौर में गीले कचरे से जैविक खाद तैयार की जा रही थी। यह खाद किसानों को 3 रुपये प्रति किलो बेची जाती हैं। गीले कचरे से निर्मित होने के कारण यह खाद खेत उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है। जिन किसानों ने इस खाद का उपयोग किया, उनकी फसलें भी अधिक उत्पादित हुईं।इसके बाद जो गीला कचरा बचता है, उसका उपयोग सीएनजी के लिए किया जाने लगा। गुजरात की कंपनी द्वारा गीले कचरे से गैस बनाने का अनुबंध किया गया था। अनुबंध के बाद करीब दो साल से काम किया जा रहा था। यहां से रोजाना कई टन गैस उत्पादित होगी। वर्तमान में शहर में एआईसीटीएसएल की 400 से अधिक बसें दौड़ रही हैं, जो पेट्रोल पंप से सीएनजी भराती हैं। इसमें काफी राशि खर्च करना पड़ता है। अब देवगुराड़िया स्थित सीएनजी प्लांट से बसों में गैस भरी जा सकेगी। प्रायोगिक तौर पर कुछ बसें में गैस भरी जाएगी। प्लांट की दूरी अधिक होने से कोशिश की जाएगी कि गैस की नई लाइन बिछाई जाए, यह लाइन पेट्रोल पंप से जोड़ दी जाएगी।
वहीं इस आयोजन को लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक आयोजित की...मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कमी न रहे। यह राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम है, जिसका बेहतर प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रधानमंत्री से हितग्राहियों का संवाद अच्छे ढंग से हो। कार्यक्रम के दौरान संयंत्र पर निर्मित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय आवास शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह भी शामिल होंगे ।

Updates

+