• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

दीप सिद्धु के जिंदाबाद व अमर रहे के लगें नारे

by NewsDesk - 18 Feb 22 | 119


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर युवा सिख फोरम के युवाओं ने इन्दौर में लाल किला कांड के मुख्य आरोपी व पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि देते हुए शहीद दीप सिद्धू अमर रहे व जिंदाबाद के लगाए लगाकर अरदास पेश की.
पंजाब के फ़िल्मी कलाकार व किसान आंदोलन में बड़ चडकर भाग लेने वाले दीप सिद्धू की एक कार एक्सीडेंट में हुई मौत के बाद इन्दौर के पलसीकर कालोंनी चौराहे पर इंदौर युवा सिख फोरम के युवाओ द्वारा गुरुवार रात दीप सिद्धू के पोस्टर लगाकर शहीद दीप सिद्धू अमर रहे व सिद्धू जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए ओर फिर मोमबत्ती जलाकर श्रद्दांजलि अर्पित की.
वही युवा सिख फोरम के मंजीत सिंह के अनुसार दीप सिद्धू एक सोशल एक्टिविस्ट थे किसान आंदोलन में उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था वह नशे के खिलाफ एक बड़ी मुहिम भी चलाई थी सिद्धू कौम के हीरे थे दीप सिद्धू का जाना कौम का बड़ा नुकसान हुआ है ऐसे युवा कम ही पैदा होते है हमे बहुत जरूरत थी की कोई हमे रास्ता दिखाए बहुत नेक सोच वाला व्यक्ति था हमारे द्वारा आज उनको श्रद्दांजलि के फूल अर्पित कर रहे है ओर उनके परिवार को  इस दुख भरी घड़ी हिम्मत बख्से.

Updates

+