रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रतिबंधित दवाइयों का खरीदी बिक्री सेवन करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच और सदर बाजार पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई। 2160 प्रतिबंधित नशीली ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट जब्त। मेडिकल संचालक सहित अन्य एक युवक को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और औषधि निवारण अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार।
ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर पुलिस ड्रग्स और प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। क्राइम ब्रांच को प्रतिबंधित दवाई के अवैध बिक्री और तस्करी की जानकारी मिली थी। क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार पुलिस को सूचना दी कि आपके इलाके में अवैध रूप से नशीली प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं दोनों टीमों ने एक साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल संचालक और नशीली दवा खरीद रहे एक आरोपी को सदर बाजार क्षेत्र के कविता मेडिकल स्टोर से गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के पास 2160 प्रतिबंधित नशीली ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट मिली। इस सभा को डॉक्टर के पर्ची के बिना खरीदना और बेचना प्रतिबंधित है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत आरोपी रितेश पांडे और जितेंद्र पर केस दर्ज जांच शुरू कर दी है नशीली प्रतिबंधित दवाइयों कारोबार से जुड़े अन्य व्यक्तियों की हो सकती है, गिरफ्तारी। फिलहाल पुलिस ने जिस प्रतिबंधित दवाई को पकड़ा है उसका उपयोग अपराधी अपराध करने के लिए ज्यादातर करते है। ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड नशीली दवा को आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ड्रग्स और फाइटर ड्रग्स के नाम से भी पहचाना जाता है।