ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मुरैना पुलिस के साथ चलाए गए एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हरियाणा के पलवल स्थित अंदरौला गांव से मास्टर माइंड खुर्शीद को गिरफ्तार किया है। खुर्शीद ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर ग्वालियर-चंबल अंचल में एटीएम काटकर कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जब पुलिस उसके गांव पहुंची तो पुलिस की गाड़ियों को करीब 200 से ज्यादा लोगों ने घेर लिया। पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग भी की गई। पुलिस ने भी काउंटर अटैक कर गोलियां चलाईं।
ग्वालियर-मुरैना पुलिस ने दिलेरी दिखाते हुए गांव के लोगों का सामना भी किया और इनामी बदमाश को वहां से सुरक्षित निकालकर ग्वालियर के लिए निकल आई है। पकड़े गए इनामी बदमाश ने चंबल के मुरैना, श्योपुर सहित असम, नोएडा, पलवल में एटीएम काटने की घटनाएं कुबूल की हैं। यह वारदात अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की है। अब इनके साथियों की पुलिस को तलाश है। डीएसपी क्राइम विजय भदौरिया के नेतृत्व में टीम काम कर रही थीं। जब अंदरौला गांव में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया तो पुलिस पर गांव के करीब 200 लोगों ने हमला कर दिया। गांव के लोगों ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद गोलियां भी चलाई गईं। पर यहां पुलिस ने दिलेरी दिखाई और काउंटर अटैक कर फायरिंग करते हुए बदमाश को लेकर वहां से बाहर निकली। इसके बाद हरियाणा पुलिस से उसको ग्वालियर ले जाने पर भी विवाद हुआ।
ग्वालियर-चंबल के वरिष्ठ अफसरों के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा पुलिस ने खुर्शीद की गिरफ्तारी पुलिस को सौंपी है। पकड़े गए बदमाश खुर्शीद ने ग्वालियर में हाल ही में की गई वारदातों को करने वालों के नाम बताए हैं। उसके सीधे इन वारदातों में होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उसकी टीम के अन्य साथियों ने यह वारदातें की थीं। खुर्शीद ने चंबल के मुरैना, श्योपुर, नोएडा, पलवल, असम में वारदात करना कुबूल किया है। नोएडा में एटीएम काटकर 22 लाख रुपए की चोरी के मामले में खुर्शीद पर 25 हजार रुपए का इनाम था। 2019 के एक प्रकरण में भी अलवर पुलिस को उसकी तलाश थी लेकिन वह उसे नहीं पकड़ पा रही थी। पकड़े गए बदमाश ने ग्वालियर की घटना में शामिल दो लोगों के नाम भी बताए हैं जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है। एएसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक ग्वालियर व मुरैना की अलग-अलग टीमों का नेतृत्व डीएसपी विजय भदौरिया कर रहे थे।