• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

यूक्रेन में फंसा ग्वालियर का पीयूष, पिता ने प्रधानमंत्री से वापस लाने की गुहार लगाई

by NewsDesk - 25 Feb 22 | 115

यूक्रेन पर रूस की सेना द्वारा किए गए हमले से भारतीय छात्रों के अभिभावक खासे परेशान हैं हालांकि कुछ बच्चे भारत वापस लौट आए हैं, लेकिन एयरपोर्ट सीज होने की वजह वहां पर कई बच्चे फंसे हुए हैं। ग्वालियर का एक छात्र पीयूष सक्सेना भी यूक्रेन के सुमि शहर में मेडिकल का छात्र है. पिछले 5 साल से वहां रहकर पढ़ाई कर रहा है। लेकिन जिस तरह के हालात बने उसके बाद वह वहां फंस गया है और उसके परिवार वाले यहां परेशान हैं। 

उनके पिता तरुण सक्सेना का कहना है कि दो दिन पहले भी रोज की तरह रात को बात हुई और सो गए, लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो पता चला कि रूस ने हमला बोल दिया है। सुबह से परेशान हो गए. उन्होंने बेटे से बात की तो उसने बताया कि वह सकुशल है लगातार बच्चे से बात हो रही है, लेकिन सारे बच्चे डरे हुए हैं। अच्छी बात यह है कि सेना अभी किसी भी सिविलियन को टारगेट नहीं कर रही है जिस शहर में है वहां भी सेना ने कब्जा कर लिया है।तरुण सक्सेना ने देश के प्रधानमंत्री से भारतीय छात्रों को वापस लाने की गुहार लगाई है।

Updates

+