• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

RTI एक्टिविस्ट शशिकांत को भ्रष्टाचार की जानकारी मांगना महंगा पड़ गया, कमरे में बंद कर जमकर पीटा

by NewsDesk - 26 Feb 22 | 156

ग्वालियर के पनिहार थाना इलाके के बरई गांव में दलित आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव को पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी आरटीआई के तहत मांगना महंगा पड़ गया, इस बात से नाराज सरपंच पति और पंचायत सचिव ने आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत जाटव हो कमरे में बंद कर जमकर पीटा आरोप तो यह भी है कि आरटीआई एक्टिविस्ट शशिकांत को आरोपियों ने जूते में भरकर पेशाब भी पिला दिया, सरपंच पति और सचिव सहित तकरीबन 8 लोगों ने उसकी जमकर मारपीट की है इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है पहले उसे इलाज के लिए ग्वालियर लाया गया यहां, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, इस मामले में दलित संगठन और बहुजन समाज पार्टी लामबंद हो गए हैं, लिहाजा बीएसपी ने घटना के विरोध में एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और एसएसपी अमित सांघी को आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है,हालांकि इस मामले में एसपी का कहना है कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपियों की तलाश जारी है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं में भी  मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Updates

+