• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

युवक की हत्या के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

by NewsDesk - 26 Feb 22 | 255

 (उमेश बिरथरे)
निवाडी: निवाड़ी जिले में पुरानी रंजिश को लेकर कल देर रात हुई एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने दिया था घटना को अंजाम घटना का खुलासा करते हुये एस डी ओ पी संतोष पटेल ने बताया कि तीन साल पहले वर्ष 2019 में केरीपुरा निवासी कुन्नु यादव के बेटे भूपेन्द्र की मौत फांसी से हुई थी जिसकों लेकर कुन्नु यादव को शक था की इसके पीछे मड़िया निवासी राहुल दांगी का हाथ है और वह इसका बदला लेने मौके की तलाश में लगा रहा इसी के चलते कुन्नु यादव ने अपने साथी कल्लू यादव, विनोद यादव व कृष्णकांत यादव के साथ मिलकर कल रात जब राहुल दांगी भोपालपुरा गांव से मड़िया जा रहा था तभी केरीपुरा गांव के पास उसे चारो ने घेर लिया और लाठी डण्डा व कुल्हाडी से ताबडतोड हमला कर दिया जिसमें राहुल दांगी का बाया हाथ कट कर शरीर से अलग हो गया तथा शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आयी हमले के बाद आरोपी उसे मरणासन्न हालत में गांव के बाहर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गये घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल 100 वाहन से घायल को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पृथ्वीपुर में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी घटना की सूचना पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर चारो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है

Updates

+