• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

प्रेंक वीडियो बनाने वाले हो जाये सावधान: प्रेंक वीडियो बनाने वाले 2 अरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 26 Feb 22 | 133

रिपोर्ट.....सचिन बहरानी
भंवरकुआं पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर प्रेंक  वीडियो बनाने के दौरान छेड़छाड़ और  हरकत करने वाले दो युवकों को पकड़ा है । आरोपी यूट्यूब चैनल चलाते है ओर लड़कियों से बगैर अनुमति कॉलेज के बाहर लड़कियों के साथ प्रेंक वीडियो बनाकर सोशल साइट पर डालते थे । 
पिछले दिनों भंवरकुआं थाने पर पहुँच कर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्राओं ने शिकायत की थी थी कुछ युवक प्रेंक वीडियो बनाते है और वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने देते है इसी मामले में  भवरकुआ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है । पीड़ित छात्राए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के होस्टल में ही रहती है । उन्होंने ही इनकी शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने मोहित व दर्शन को पकड़ा है । दोनो आरोपी छात्राओं को रोकाकर उनका फोन छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे जब विरोध किया तो कहा वह उसका प्रैंक वीडियो बना रहा है ओर वीडियो बना कर आरोपितों ने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया था . छात्राओं द्वारा शिकायत करने पर दोनो को पकड़ा गया है । जिसनके खुलाफ़ छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है ।

Updates

+