• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

NSUI के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले को लेकर कांग्रेस ने न्याय यात्रा निकाली, प्रदर्शन किया

by NewsDesk - 26 Feb 22 | 143

ग्वालियर। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मामले को लेकर ग्वालियर में शनिवार को फिर प्रदर्शन किया गया। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से एनएसयूआई ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर न्याय यात्रा निकाली। नेताओं ने एसपी को ज्ञापन दिया और 7 दिन के भीतर दर्ज मामले वापस करने की मांग की। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है यदि पुलिस ने केस वापस नहीं लिए.... तो ग्वालियर से लेकर भोपाल तक आंदोलन किया जाएगा।
ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय पर एनएसयूआई के छात्रों का जमघट एक बार फिर देखने को मिला। इन सभी छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय से एसपी ऑफिस तक न्याय यात्रा निकाली। छात्र नेताओं के साथ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, विधायक सतीश सिकरवार और प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा के अलावा युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल के भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने विश्वविद्यालय से एसपी ऑफिस तक बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया था। 
ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी विवाद के दौरान जनवरी महीने में एनएसयूआइ को पुतला दहन से रोकते समय एक सब इंस्पेक्टर आग से झुलस गया था। इस मामले में पुलिस ने एनएसयूआई के चार छात्र  नेताओं पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। जिससे कांग्रेस की मुश्किल बढ़ गई हैं। अब कांग्रेस का पूरा फोकस अपने कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए केस को वापस करवाने पर हो गया है। इसी मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी ग्वालियर आए थे और उन्होंने कांग्रेस के धरना में भाग लिया था। इस बार की न्याय यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकली। छात्र नेताओं ने एसपी ऑफिस के बाहर बैठकर रघुपति राघव राजा राम भजन भी गाया और एसपी को ज्ञापन देते हुए दर्ज मामले वापस करने की मांग की।  
फिलहाल तो जेल में बंद एनएसयूआई के छात्र नेताओं को बचाने के लिए कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही है और दर्ज मामले वापस करने की मांग को लेकर कई प्रदर्शन भी कर चुकी है। बावजूद इसके प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही।

Updates

+