मुख्यमंत्री की घोषणा: धूमधाम से मनाओ होली, निकालो गेर
by NewsDesk -
26 Feb 22 | 145
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के नजदीक ग्रामीण अंचल शिप्रा में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ नमक योजना का संपूर्ण मध्यप्रदेश में उद्घाटन किया गया इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंच से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेश पर सवालिया निशान खड़े करते हुए किसानों की विरोधी पार्टी बताया है....। इंदौर के छपरा में किसानों के हित को लेकर मेरी पॉलिसी मेरे हाथ नामक योजना का शुभारंभ किया गया यह योजना के अंतर्गत किसानों को उनकी फसल संबंधित नुकसान को लेकर बीमा उपलब्ध कराया जाएगा यह बीमा विभिन्न बैंकों के साथ ही किसान ऑनलाइन भी कर सकते हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले किसानों के खाते में 7618 करोड़ रुपए आए इनमें से 380 करोड़ 54 लाख रुपए इंदौर के किसानों को मिले।
देवास जिले के 3 लाख 15 हजार 423 किसानों को 666 करोड़ 68 लाख रुपए दिए यह सब किसानों के खाते में गया, लेकिन कमलनाथ कह रहे हैं कि किसानों को कुछ नहीं दिया जब किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हुई तो हम लोग खेत खेत में जाकर हालात देखें जब हम खेतों में पहुंचे तो कई लोगों का तो बीमा हुआ ही नहीं था कमलनाथ सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया आंसू सिर्फ किसानों की आंखों में नहीं होते उसका दर्द हमारे सीने में भी होता है अकेले सोयाबीन की फसल के नुकसान के साढ़े दस हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले क्या कांग्रेस के राज में इतने पैसे मिलते थे? जोर से बताइए मीडिया वालों के सामने मंच से ही शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए शिव की आराधना के साथ ही होली व रंग पंचमी पर बड़े उत्साह के साथ बनाने की शुभकामनाएं दी हैं और कहा गया है कि कोरोना अब चला गया है हम सभी त्यौहार बड़ी सौहार्द पूर्वक बना सकते हैं