• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अलग ही अंदाज में दिखे निवाडी विधायक अनिल जैन

by NewsDesk - 27 Feb 22 | 303

(उमेश बिरथरे) 
निवाडी. अलग ही अंदाज में दिखे निवाडी विधायक अनिल जैन दरसल निवाडी विधानसभा क्षेत्र के भृमण पर निकले विधायक अनिल जैन जब सुनरई गाँव पहुँचे तो वहाँ हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन का एक धार्मिक आयोजन हो रहा था तो विधायक अनिल जैन भी अपने समर्थकों सहित मंदिर पर पहुँच गये फिर क्या था विधायक अनिल जैन भी कीर्तन मंडली के साथ झीका बजाने लगे विधायक अनिल जैन का झीका बजाने का यह बीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Updates

+