• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पुलिस का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक अभियान: राजवाड़ा से सिरपुर तालाब तक की साइकिलिंग

by NewsDesk - 27 Feb 22 | 154


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद से पुलिस द्वारा लगातार अपराध और अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही वही अपराधियो को पकड़ने के साथ साथ पुलिस की सेहत का भी ध्यान जोन 4 के डीसीपी आर के सिंह द्वारा रखा जा रहा है जहा डीसीपी आर के सिंह द्वारा ओर पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ संबंधी एक जागरूकता के लिए ,फिट पुलिस हिट पुलिस, के अभियान की शरुआत की गई दरसअल यह आयोजन इंदौर के राजवाड़ा से 150 साइकिलों पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी राजवाड़ा से सिरपुर तालाब तक 5 किलोमीटर की साइकिलिंग कर स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए निकले और आम जनता से अपील की है कि साइकिलिंग करे और स्वस्थ रहे इस अभियान के माध्यम से डीसीपी आर के सिंह ने पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने के लिए भी आग्रह किया है यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

Updates

+