• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पुलिस का मानवीय चहरा आया सामने... बुजुर्ग महिला को दिलाई मदद

by NewsDesk - 28 Feb 22 | 159


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली के साथ ही पुलिस द्वारा गरीब परिवारों की न्यायपालिका के साथ मदद करता हुआ नजर आ रहा है इसके तहत एक बुजुर्ग महिला को किस्त बाउंस होने के एवज में कंपनी द्वारा जप्त की गई  ई रिक्शा कंपनी से दिलाई गई ताकि महिला के परिवार का जीवन यापन संचालित हो सके...
इंदौर के आजाद थाने पर गांधीनगर में रहने वाली महिला द्वारा शिकायत की गई कि उसने पिछले दिनों ई-रिक्शा खरीदी थी और ₹15000 बकाया होने के चलते वह रिक्शा कंपनी द्वारा जप्त कर ली गई महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा रिक्शा कंपनी से संपर्क किया गया और महिला की परेशानी बताई गई जिसके बाद कंपनी द्वारा महिला की परेशानी समझते हुए रिक्शा वापस की गई जिस पर बुजुर्ग महिला का कहना था कि पूरा परिवार में 4 लोग हैं जिनमें उनका बच्चा विकलांग है और उनकी बड़ी लड़की रिक्शा चला कर पूरे परिवार का पेट पाल रही है लेकिन यह रिक्शा भी जप्त कर ली गई थी पुलिस ने जिस तरह से मदद की है उसको लेकर महिला ने पुलिस को काफी दुआएं दी है

Updates

+