• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

हुंडी दलाल आशु गुप्ता का पिता नत्थूलाल गिरफ्तार

by NewsDesk - 28 Feb 22 | 123

ग्वालियर शहर के कारोबारियों से 70 से 80 करोड़ रुपए हुंडी लगाने के नाम पर लेकर गायब हुए हुंडी दलाल आशु गुप्ता का पिता नत्थूलाल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ व्यापरियों ने 11 मार्च को आंदोलन और हड़ताल की घोषणा कर दि है। तो वहीं हुंडी दलाल के वकील सचिन गुप्ता ने... इस पूरे मामले में नया पेंच पैदा कर दिया है। 
सचिन गुप्ता ने कहना है.... हुंडी ठगी केवल लोगों की जुबान पर इसका कोई प्रमाणिक तत्थ किसी भी व्यापरियों के पास नही है.... साथ ही जो व्यापारी पुलिस के पास पहुंचे है। उनकी संख्या भी.. बहुत कम है, जबकि किसी भी तरह कोई ठगी नही हुई है। वकील का कहना है.... उन्होनें अखबारों में भी इस्तेहार दिया है... जिस भी व्यापारी के साथ ठगी हुई है, वह समाने आये लेकिन कोई नही आया है। दरअसल   की थी। उसके बाद क्राइम ब्रांच ने तत्काल कार्रवाई कर हुंडी दलाल के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारियों का आरोप है कि हुंडी दलाल के पिता को सब पता है कि उसने व्यापारियों से ठगा पैसा कहां-कहां ठिकाने लगाया है। ग्वालियर के बाजार में फर्जी हुंडी थमाकर व्यापारियों का लगभग 70 से 80 करोड़ रुपए लेकर ठगी करने वाले हुंडी दलाल आशु गुप्ता को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी थी। पर उससे रुपए अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। हुंडी दलाल ने पहले डबरा के मोनू, गुना और भोपाल के सटोरियों के नाम लेकर सनसनी फैला दी थी। पूरी रकम क्रिकेट के सट्‌टे में उड़ाने की बात कही थी। इस मामले में पुलिस ने दो सटोरियों को तो पकड़ लिया है, लेकिन डबरा के मोनू तक नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा हुंडी दलाल के परिवार के लोग भी तभी से गायब थे। साथ ही व्यापारी पुलिस पर आऱोपियों की गिरफ्तारी ओर वसूली के लिए दबाब बना रहे है।

Updates

+