• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

समर्पण निधि को लेकर बैठकों का दौरा जारी

by NewsDesk - 28 Feb 22 | 133

 प्रदेश बीजेपी ने अपना समर्पण राशि का लक्ष्य डेढ़ सौ करोड़ पर रखा है। सभी जिलों को समर्पण निधि एकत्रित करनी है.... इसी कड़ी में ग्वालियर में समर्पण निधि को लेकर मंत्री से लेकर सांसद... लगातार बैठकों का दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज समर्पण निधि को लेकर दो बड़ी बैठकें ग्वालियर में रखी गयी है... जिसमें प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह ओर सांसद विवेक शेजवलकर समेत कई बीजपी के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान.... ग्वालियर महानगर का लक्ष्य 4 करोड रुपए रखा गया है, तो वहीं ग्रामीण का सवा करोड़ रूपए। यानि ग्वालियर जिले से बीजेपी को सवा पांच करोड़ रूपए बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पार्टी के नाम से इकट्टा करनी है। जिसके लिए स्थानीय विधायकों से लेकर प्रभारी एडीचोटी का जोर लगा रहे है।

Updates

+