यूक्रेन से बेटे की वापसी के लिए सांसद शंकर लालवानी से मिला परिवार
by NewsDesk -
28 Feb 22 | 144
रूस के द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले के बाद वहां फसे भारतीय मेडिकल के छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही इंदौर में एक परिवार अपने बेटे की भारत वापसी के लिए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी से मिला और मदद की गुहार लगाई .
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने छात्र के परिजनों को भरोसा दिलाया के श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार यूक्रेन से भारतीयों को लाने के प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर चार केंद्रीय मंत्रियों को भी नियुक्त किया है जिससे तत्काल हरसंभव मदद कर बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जा सके. रोमनिया बॉर्डर पर भारत वापसी का इंतजार कर रहे इंदौर के विभोर शर्मा के परिजनों से आज सांसद शंकर लालवानी ने मुलाकात की और सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें सुरक्षित वापसी का भरोसा दिया।