• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

कमलनाथ द्वारा 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने के दावों पर इमरती देवी ने कहा - सपने देखने वाला कुछ भी कह सकता है

by NewsDesk - 28 Feb 22 | 165

अक्सर विवादित बयान देने वाली इमरती देवी अब मीडिया के सामने थोड़ा संभल कर बोलने लगी है। फिर भी कुछ ना कुछ ऐसा बोल ही देती हैं कि मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। 
पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने के दावों पर इमरती देवी ने कहा कि हमें उनसे क्या करना  वह तो सपने देखते हैं और सपने देखने वाला कुछ भी कह सकता है। सपने में हम प्रधानमंत्री बन जाए तो हम थोड़ी बन जाएंगे। जैन मुनि ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनने की आशीर्वाद दिया तो इमरती थोड़ा संभलकर बोलीं और कहा कि उनकी जो वाणी है उसके लिए मैं नमन करती हूं और संत आशीर्वाद देते हैं । 

Updates

+