• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक बनाने जनजागरण अभियान चलाया

by NewsDesk - 28 Feb 22 | 162

ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक बनाने के मकसद से रविवार देर शाम नगर निगम प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में एक जन जागरण अभियान चलाया गया ।जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे घरों और अपने संस्थानों का कचरा अलग-अलग डस्टबिन में ही डालें, और जब नगर निगम का वाहन यह कचरा कलेक्ट करने के लिए आए तो वह कचरा निगम के वाहन में डालें। नगर निगम के उपायुक्त मुकुल गुप्ता और चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी  सचिव प्रवीण अग्रवाल ने हृदय स्थल महाराज बाड़ा सराफा बाजार मोर बाजार दौलतगंज पाटणकर बाजार आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से गंदगी सड़क पर नहीं डालने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने कारोबारियों से कहा कि वे अपने दुकान और घर का कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें ।जिससे शहर को स्वच्छता में नंबर वन श्रेणी में लाने में मदद मिलेगी। लोगों ने नगर निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की सराहना की है ।वहीं नगर निगम प्रशासन का मानना है कि लोग जागरूक होंगे तो शहर को नंबर वन आने में कोई नहीं रोक सकता है। 

Updates

+