• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

स्व. विपिन अग्रवाल की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ

by NewsDesk - 28 Feb 22 | 189

स्व. विपिन अग्रवाल की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट एमएलबी ग्राउंड पर आयोजित हुआ  | कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत राष्ट्रगान के साथ सतीश सिकरवार के द्वारा की गई |  रॉयल इलेवन, किंग्स इलेवन, गालव सनराइजर्स, फ़ोर्ट नाइट राइडर 4 टीमों के द्वारा खेले गए मैच में रॉयल इलेवन टीम विजेता रही एवं गालव सनराइजर्स उप विजेता रही | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनप्रतिनिधि सतीश सिकरवार, मुन्नालाल गोयल एवं डॉ.आरपी शर्मा रहे, वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ नीलेश शर्मा,चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल, प्रवीण अग्रवाल, गोकुल बंसल रहे | 
अतिथि गणों में चेंबर ऑफ कॉमर्स के समस्त पदाधिकारी, बेटियों की आवाज के समस्त सदस्य, उपस्थित रहे | कार्यक्रम  में रिस्पॉन्सरसिप एस.के. मेमोरियल हॉस्पिटल गोले का मंदिर, बाघ बकरी चाय, भक्ति शक्ति धूप अगरबत्ती, सिमरन सोया बड़ी आदि रहे | परिवार के साथ मैच देखने आए समस्त सदस्यों ने फूड जोन में स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया, कार्यक्रम के दौरान समाजिक समरूपता में बहने वाली अन्य सामाजिक संस्थाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया  | समस्त खिलाड़ियों को कार्यक्रम के समापन पर प्रवीण पाठक के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया | संस्था अध्यक्ष आलोक जैन जी एवं सचिव भूपेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा मेहमानों का स्वागत माल्यार्पण के द्वारा किया गया , कार्यक्रम संयोजक के रूप में योगेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, अनूप साहू एवं डॉ दीपा श्रीवास्तव की भूमिका अविस्मरणीय रही | कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए भूपेंद्र श्रीवास्तव ने समस्त सदस्य एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए आम नागरिकों को स्वस्थ जीवन के लिए खेल की महत्वता के बारे में जानकारी दी...!

Updates

+