• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

एसपी का डंडा मार्च: शराबी मनचलों को ठोका, दुकानदारों से बोले निडर होकर करें व्यापार

by NewsDesk - 03 Mar 22 | 155

(जुनेद पठान)

मुरैना पुलिस ने अनूठा मार्च शहर में निकाला शहर के चारों थानों के प्रभारी व पुलिस जवानों के साथ एसपी आशुतोष बागरी भी हाथ में लट्ठ लेकर निकले। इस दौरान जहां भी गड़बड़ या कोई संदिग्ध मिला उसे लठमार कर खदेड़ा गया। शहर की प्रमुख सड़कों व बाजारों से लेकर हाइवे के ढ़ावे होटल को चेक करने निकले एसपी बाजारों में व्यापारियों को निडर होकर दुकानदारी करने की नसीहत देते दिखे बुधवार की देर रात एसपी ने कोतवाली, सिविल लाइन ,स्टेशन रोड के अलावा महिला थाने के स्टाफ को पुलिस पेट्रोल पंप पर बुलाया यहां एसपी ने सभी के हाथों में डंडा थमाया और एक लठ खुद पकड़ा सबसे पहले एम एस रोड से यह मार्च शुरू हुआ  इस दौरान नेहरू पार्क के पास देसी शराब के नीचे तलघर की दुकान में कई लोग शराब पीते दिखे जिन्हें एसपी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने डंडे मार कर खदेड़ा इसके बाद गर्ल्स कॉलेज रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, गोपी नाथ की पुलिया ,मेन बाजार, जीवाजी गंज, सदर बाजार आदि क्षेत्रों में निकले इस दौरान कई युवक पुलिस को देखकर भागे तो उन्हें पकड़कर पूछताछ की। पुरानी पंचायत में एसपी डंडा लेकर घुसे तो परिसर में कई युवक संदिग्ध हालत में बैठे दिखे इन्हें पूछताछ के बाद नसीहत देकर छोड़ा गया मुख्य बाजार के बाद एसपी ने हाईवे पर एक बड़े होटल के अलावा कई ढावे व दुकानों की चेकिंग की इस दौरान दुकानदारों से कहा कि शराब ,गांजा जैसी सामग्री मत बेचना, निडर होकर अपना कारोबार करें ।पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों बाजारों में तैनात हैं।

Updates

+