• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

रेत माफियाओं पर प्रशासन की बडी कार्यवाही

by NewsDesk - 03 Mar 22 | 131

(भारतेन्दु सिंह बेस)
बेतवा नदी में वोट के माध्यम से पनडुब्बी लगाकर चल रहे रेत के अवैध खनन पर खनिज  विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम मौके पर पहुंची तो नदी में पनडुब्बी मिली, जिसे आग लगाकर अधिकारियों ने नष्ट कर दिया। हालांकि खनिज टीम के पहुंचने से पहले ही खनन में जुटे लोग व वाहन भाग गए, इससे मौके पर न कोई व्यक्ति मिला और न हीं वाहन। एक पनडुब्बी और एक मौके पर एलंट्री मिली
मामला मुंगाबली तहसील के छोटे भोपाल गांव का है। बुधवार  को अजय मिश्रा, खनिज अधिकारी और मुंगावली थाना स्टॉफ बेतवा नदी के घाट पर पहुंचे। जहां पर रेत खनन करने में इस्तेमाल होने वाली वोट नदी में पड़ी मिली, जिसे अधिकारियों ने आग लगाकर नष्ट कर दिया है। हालांकि मौके न तो कोई रेत का स्टॉक मिला और न हीं कोई वाहन व रेत खनन करने वाले लोग। इससे यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रेत खनन कौन कर रहा था।

Updates

+