• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

इंदौर में भाजपा के 4 राज्यों की जीत का बुलडोजर पर चढ़कर मनाया जश्न

by NewsDesk - 11 Mar 22 | 93


रिपोर्ट....सचिन बहरानी 
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा के 4 राज्य में जीत को लेकर इंदौर में भी मनाया गया  जश्न इंदौर में अनोखे तरीके से भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न जहां आतिशबाजी की गई वही ढोल पर पर खूब थिरके कार्यकर्ता  वही उत्तर प्रदेश की की जीत का उत्साह इतना था की इंदौर के भाजपा कार्यालय पर बुलडोजर के ऊपर भी चढ़कर कार्यकर्ता तरीके उस पर खड़े होकर विक्ट्री साइन के साथ सब ने जश्न मनाया साथ ही होली के रंगो के साथ खेल कर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और जीत का जश्न मनाया भाजपा के शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काजोल नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास उसी को मानते हुए देश के 4 राज्यों की जनता ने बहुमत देकर साबित कर दिया है यह ऐसी सभी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब है जिन्होंने गुंडागर्दी से सरकार चलाई हो या अन्य तरीके से सरकारी चलाइए आप देखेंगे योगी जी ने शराब माफिया हो रेत माफिया हो या अन्य हो सभ हो या अन्य कैसे भी अपराधी ही सब कचरा साफ कर दिया योगी जी ने वैसे ही मध्यप्रदेश में वह राजस्थान में भी भाजपा का कमल खिलेगा यह साउथ साहब यहां देख रहे हैं आने वाले 2023 में भी ऐसा ही होगा.

Updates

+