• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

माधवराव सिंधिया की जन्म जयंती पर छतरी पहुंचे CM शिवराज, श्रद्धासुमन अर्पित किए

by NewsDesk - 11 Mar 22 | 117

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 77 वी जन्म जयंती पर छतरी पर भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। छतरी प्रांगण में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह सहित अन्य लोगों ने माधवराव सिंधिया की छतरी पर पहुंचकर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भजन संध्या कार्यक्रम में बैठकर भजन सुनें। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस में शामिल होने के पहले कॉन्ग्रेस इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती थी लेकिन जब से सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा है तब से बीजेपी के तमाम बड़े दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया को नमन करने से पहुंचते हैं। हालांकि इस भजन संध्या से कांग्रेस नेताओं ने दूरी बना ली।          

Updates

+