• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सीबीआई के कृषि धन सीड्स नामक कंपनी के ठिकानों पर छापे

by NewsDesk - 12 Mar 22 | 126


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में एक साथ कई स्थानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है. सीबीआई ने इंदौर के कृषि धन सीड्स नामक कंपनी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है. दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ कंपनी ने फंड्स को लेकर धोखाधड़ी की है. ये धोखाधड़ी छोटा मोटा नहीं, बल्कि 33 करोड़ की बताई जा रही है. जिसकी बैंक ने CBI से शिकायत की है. शिकायत के बाद सीबीआई ने रेड मारी है आज सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम छापा मारने पहुंची है. कंपनी के दफ्तर में दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आया है. यह अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन जांच और कार्रवाई के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

Updates

+