• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

कांग्रेस ने गाय के बछड़े के साथ दिया गाँधी प्रतिमा पर ज्ञापन; सज्जन वर्मा का बयान, कहा - प्रदेश में लगातार गोहत्या बढ़ रही है

by NewsDesk - 12 Mar 22 | 123


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दोनो खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम पेडमी  में गायों के शव मिलने के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है जिसको लेकर आज मधु मिलन चौराहा से लेकर  गांधी प्रतिमा तक गाय को साथ लेकर  गांधी प्रतिमब पर  ज्ञापन सौंप अपनी नाराजगी व्यक्त की है...।
पिछले दिनों खुड़ैल के नजदीक ग्राम पेडमी मैं कई गायों के लावारिस हालत में शव मिले थे जिसको लेकर पूरे मामले में कांग्रेस बीजेपी सरकार को कुशासन बताते हुए नेहरू प्रतिमा से लेकर गांधी प्रतिमा तक गाय के बछड़े के साथ पैदल मार्च निकाला गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई इस मौके पर सज्जन सिंह वर्मा का कहना था कि प्रदेश के कई जिलों में लगातार गोहत्या बढ़ रही है इसके लिए सरकार कुछ भी ठोस कदम नहीं उठा रही है...वही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गोहत्या का मुकदमा दर्ज होने चाहिये.. साथ ही वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार गाय की पूंछ पकड़ कर बैतरणी पार करते हैं... गौमाता पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने की पदयात्रा... पदयात्रा  नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहे से शुरू हुई। यात्रा रीगल स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंची। इस पदयात्रा में गाय का एक बछड़ा भी साथ रहा। साथ ही सज्जन वर्मा ने कहा चारो तीर्थ मत जाओ एक गाय की जान बचा लो सब तीर्थ हो जाएगा....
प्रदर्शन के मौके पर राऊ विधायक जीतू पटवारी का कहना था कि सरकार को गायों की रखरखाव की व्यवस्था को लेकर ₹25 प्रति गाय व्यय करने की आवश्यकता है और इसी के साथ सामाजिक संस्थाओं को भी हमारी गौ माता के संरक्षण को लेकर आगे आने की आवश्यकता है वही हर नेता को घर और गाय को रख कर सेवा करना चाहिए...

Updates

+