• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई

by NewsDesk - 12 Mar 22 | 128

ग्वालियर शहर को स्वच्छ अभियान में अब्बल लाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमर कस ली है. उन्होंने आज शहर के महाराज बाड़ा पर स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान उन्होंने लोगों से संकल्प लिया कि वह अपने वार्ड में अपने घर के बाहर और आसपास गंदगी नहीं रखेंगे साफ सफाई करेंगे. उन्होंने लोगों से नगर निगम के क्लीन सिटी फीडबैक ऐप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया लोगों को शपथ दिलाने के बाद सिंधिया अपने वार्ड में अपने महल के पास गली मोहल्ले की सफाई करने झाड़ू लेकर पहुंच गए. 
उन्होंने झाड़ू लगाई और सफाई कर्मियों के साथ मिलकर साफ-सफाई की यह पहला मौका है जब सिंधिया इस तरह से धूल मिट्टी में झाड़ू लगाते शहर की सड़कों पर नजर आए ग्वालियर शहर में सिंधिया का एक महल है और सिंधिया यहां के महाराज कहलाए जाते हैं महाराज के इस अवतार को देखकर लोग चकित रह गए सिंधिया ने कहा कि हमें ग्वालियर को साफ बनाना है स्वच्छता अभियान चलाना है हमारी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है हमें किसी के पीछे नहीं छोड़ना लेकिन ग्वालियर साफ सफाई में आए इसके लिए हमें प्रयास करना है देखिए किस तरह से ग्वालियर के महाराज शहर की सफाई करते नजर आ रहे हैं।जहां एक तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिला रहे थे वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के मंत्री बेहद सरल अंदाज में दिखाई दिए कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कैबिनेट मंत्री और ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सिंधिया के मंच के नीचे जमीन पर बैठकर स्वच्छता अभियान की शपथ ले रहे थे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हम ग्वालियर को स्वच्छता अभियान में अब बनाएंगे तो ग्वालियर सबसे क्लीन सिटी कहलाएगा। इस दौरान सिंधिया ने क्लीन सिटी के लिए आयोजित की गई मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Updates

+