रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराधों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई इस बैठक में पुलिस कमिश्नर ने संपत्ति संबंधी अपराध में कमी लाने और अवैध मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों में भी आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
दरसअल इंदौर में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर अब पुलिस भी सकते में आ गई है जहा इंदौर के पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में अपराधों की समीक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने अधिकारियों से अपराधों को लेकर चर्चा की।इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पिछले 2 महीनों में महिला संबंधी अपराधों में कमी आई है। इसके साथ ही नशे के विरुद्ध की गई कार्रवाई के चलते वाहन चोरी सहित अन्य अपराधों में भी कमी देखने को मिल रही है हालांकि इंदौर शहर से लगे क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्रवाई करें, साथ ही अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें जो भी बड़े अपराध का खुलासा करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।