• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

2023 में BJP पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी : सिंधिया

by NewsDesk - 14 Mar 22 | 109


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व बहुत बेहतर काम कर रही है चार राज्यों के आए ऐतिहासिक चुनाव परिणाम से साबित है कि डबल इंजन की सरकार बन गई है केंद्र में बीजेपी  अब चारों राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस मेरा अब अतीत हो चुका है और  में अपने अतीत को  याद रखना नहीं चाहता ।वर्तमान में रहकर देश, प्रदेश की जनता के लिए बेहतर विकास कार्य करने में इच्छुक हूं
सिंधिया ने कहा कि एकआत्मावाद और मानवतावाद ,अध्यात्म वाद हमारा संकल्प है और  अंतोदय हमारी कार्यप्रणाली सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार को लोखंड मुखी बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आज देश में बेहतर काम और विकास कार्य हो रहा है. इसी के तहत मिशन 2023 में आगामी प्रदेशों में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में होने वाले प्रादेशिक चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी. सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि 2 साल वैश्विक के साथ ही  राज्य के लिये काफी कठिन भरे  रहै है  प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बेहतर काम और विकास कार्य हुए हैं मुख्यमंत्री ने इन 2 सालों में दिन रात मेहनत करके प्रदेश वासियों के लिए कई सौगात दे दी है .

Updates

+